Online Admission

News & Media

Image

"अमर योद्धाओं की वीर नारियों का सम्मान"

"वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुति" 27.07.2023
27-Nov-23
10 day ago
Image

Under-19 Championship

Congratulations!
21-Nov-23
16 day ago
Image

वुडलैंड्स में दशहरा उत्सव मनाया गया On 21.10.2023

आज वुडलैंडस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक अभिभावक मीटिंग होने के कारण अधिक से अधिक संख्या में अभिभावकों ने इस दशहरा उत्सव का आनंद लिया। बुराई पर अच्छाई की विजय के उपलक्ष में रावण के पुतले का दहन किया गया, रावण के 10 सिरों के सम्मुख 10 बुराई को लिखकर दिखाया गया, बच्चों को दशहरे की महत्ता बताते हुए इस पर्व का भव्य आयोजन किया गया। नन्हे बच्चों ने राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान के रूप में शानदार प्रस्तुति दी, विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री अखिलेश धोनी जी ने समारोह का शुभारंभ किया, प्रधानाचार्या ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
22-Oct-23
1 month ago
Image

"अंडर 19 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन"

"अंडर 19 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन"
11-Oct-23
1 month ago
Image

ताइक्वांडो में एशियन चैंपियनशिप के पदक विजेता ध्रुव कार्की का विद्यालय में स्वागत on 14.09.2023

ताइक्वांडो में एशियन चैंपियनशिप के पदक विजेता ध्रुव कार्की का विद्यालय में स्वागत वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिम्मतपुर तल्ला, हल्द्वानी में आज ताइक्वांडो की एशियन चैंपियनशिप में बेरुत, लेबनान से लौटे कांस्य पदक विजेता ध्रुव कार्की एवं उनके पिता श्री तेज सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री अखिलेश धोनी जी ने ध्रुव कार्की के पिता को सम्मान स्वरूप पुष्पगुच्छ भेंट किया, ध्रुव कार्की को विद्यालय की स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए श्री अखिलेश धोनी जी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए यह एक सुखद अनुभव था एवं एक चैंपियन को अपने बीच पाकर पर काफी उत्साहित थे, इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य, अकादमी निदेशिका एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद थे।
17-Sep-23
2 month ago
Image

हिमालय रक्षा की शपथ on 08.09.2023

प्रधानाचार्य मनदीप कौर ने 402 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को हिमालय रक्षा की शपथ दिलाई।
10-Sep-23
2 month ago
Image

Our Student Dhruv Karki won Bronze!!

Our Student Dhruv Karki won Bronze!! Proud moment for the whole Woodlands family!! 🎉🇮🇳 Proud moment for India! 🥉 Dhruv Karki (U-55KG) has won the Bronze Medal at the 12th Asian Junior Taekwondo Championship in Beirut, Lebanon from September 1st to 4th, 2023. Congratulations to Dhruv on this remarkable achievement! 🥋👏 #TeamIndia #TaekwondoChampion
10-Sep-23
2 month ago
Image

"वुडलैंड्स स्कूल के नन्हें बच्चों द्वारा पुलिस कर्मियों व वृक्षों को को बांधी गई स्वनिर्मित राखियाँ"

"वुडलैंड्स स्कूल के नन्हें बच्चों द्वारा पुलिस कर्मियों व वृक्षों को को बांधी गई स्वनिर्मित राखियाँ" आज वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी के बच्चों द्वारा मुखानी चौकी के पुलिस कर्मियों को स्वनिर्मित राखियाँ बांधी गई। बच्चों ने 'पर्यावरण संरक्षण' का संकल्प लेते हुए वृक्षों को राखी बांधकर अद्वितीय संदेश दिया। पुलिस कर्मियों द्वारा बच्चों के इस सकारात्मक प्रयास की सराहना की गई। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों द्वारा रंग-बिरंगे धागों द्वारा सुंदर राखियां बनाई गई। बच्चों द्वारा भाई - बहन के इस पावन पर्व पर रंगमंच का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने नाटक व नृत्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर निदेशिका श्रीमती लता खोलिया, प्रधानाचार्या श्रीमती मनदीप कौर, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।
31-Aug-23
3 month ago
Image

*"वुडलैंड्स स्कूल में 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के उपलक्ष्य में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिताएं"*

*"वुडलैंड्स स्कूल में 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के उपलक्ष्य में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिताएं"* आज वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक महोदय श्री अखिलेश धोनी जी द्वारा मशाल जलाकर किया गया। कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा लेज़िम, एरोबिक्स, योग, वॉलीबॉल व कबड्डी आदि खेल खेले गए। कार्यक्रम में निदेशक महोदय श्री अखिलेश धोनी जी, प्रबंधक महोदया श्रीमती रंजना धोनी, अकादमिक निदेशिका श्रीमती लता खोलिया प्रधानाचार्या श्रीमती मनदीप कौर और विद्यालय के समस्त शिक्षकगण व विद्यार्थी सम्मिलित रहे।
30-Aug-23
3 month ago
Image

"19/8/2023 को विद्यालय में "अन्तर सदन प्रतियोगिता"

वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हिम्मतपुर तल्ला, हल्द्वानी में "स्वतंत्रता दिवस" के उपलक्ष्य में 19/8/2023 को विद्यालय में "अन्तर सदन प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में बड़ चढ़कर भाग लिया गया ,जिसमें राष्ट्रभक्तों के स्वरूप से अवगत कराया गया एवं विभिन्न राज्यों की बोली में राष्ट्रभक्ति गीत गाए और अभिनय और नृत्य के द्वारा चंद्रशेखर आज़ाद , रानी लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी के चरित्र से अवगत कराया गया जिससे विद्यार्थियों को इतिहास के विषय में ज्ञान अर्जित करने का अनुभव प्राप्त हुआ, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नीलम रौतेला, श्रीमती पुष्पा बिष्ट, श्री मनोज पाण्डेय एवं विद्यालय के निदेशक श्री अखिलेश धोनी, प्रबंधक श्रीमती रंजना धोनी ,अकादमिक निदेशका श्रीमती लता खोलिया, और प्रधानाचार्या श्रीमती मनदीप कौर एवं समस्त शिक्षण गण उपस्थित रहें।
22-Aug-23
3 month ago
Image

News and Media

Please click on "view all" !
12-Aug-23
3 month ago