Online Admission

News & Media

Image

वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उच्च शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन on 25/12/2024

वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उच्च शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिम्मतपुर तल्ला में आज वार्षिक खेलकूद दिवस "स्टेप्स टू ग्लोरी" का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री भगत सिंह तोलिया जी, रिटायर्ड उप महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल, विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश चंद्र पांडे जी, अंतर्राष्ट्रीय धावक, रिटायर्ड उपनिदेशक खेल विभाग उत्तराखंड एवं सम्मानित अतिथि श्री गोपाल सिंह खोलिया जी मुख्य प्रशिक्षक भारतीय खेल प्राधिकरण ने मशाल प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम की विषय वस्तु सुर ताल के साथ शारीरिक दक्षता का सम्मिश्रण थी। जिसमें सभी आयु वर्ग के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी पारंपरिक असमिया नृत्य 'बिहू' का ताल के साथ शारीरिक प्रदर्शन मंत्र मुग्ध कर लेने वाला था। कुमाऊनी परिवेश में सजी-धजी बालिकाओं ने संगीत बद्ध लय के साथ मनमोहक भाव भंगिमा की प्रस्तुति दी। नन्हे बालक बालिकाओं का स्वागत स्वरूप प्रस्तुत भावों में लयबद्ध शारीरिक प्रदर्शन अपने आप में काफी सराहनीय था। कक्षा 6 से लेकर 11 तक के विद्यार्थियों ने आर्मी ड्रिल एवं कलाबाजियों का प्रदर्शन कर अपनी शारीरिक दक्षता का प्रमाण प्रस्तुत किया, कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से हुई जिसका नेतृत्व हेड बॉय हर्षित प्रजापति ने किया, उसके पीछे हेड गर्ल ग्रेसी बिष्ट एवं स्पोर्ट्स कैप्टन करन सिंगवाल के साथ ही साथ चारों सदन के विद्यार्थियों ने सारे जहां से अच्छा की धुन पर शानदार कदमताल का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने शानदार प्रस्तुति के लिए सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री अखिलेश धोनी जी, व्यवस्थापिका महोदया श्रीमती रंजना धोनी जी, अकादमिक निदेशिका श्रीमती लता खोलिया एवं प्रधानाचार्य श्रीमती मनदीप कौर ने सभी अतिथियों का भावपूर्ण स्वागत किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति के लिए श्री अखिलेश धोनी जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया
29-Dec-24
23 day ago
Image

ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर ट्रॉफी जीती

ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर ट्रॉफी जीती वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हिम्मतपुर तल्ला को "विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता" में पूरे हल्द्वानी ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय के विज्ञान प्रशिक्षक श्री धीरेंद्र गैड़ा जी के दिशा निर्देशों के अनुरूप विद्यार्थियों ने "ग्लोबल वॉटर क्राइसिस" पर बेहतर अभिनय प्रस्तुत किया। इस नाट्य प्रस्तुति के मुख्य कलाकार परी बिष्ट, उषा मेलकानी, रूद्र सिंह बिष्ट, उदय जोशी, यशवीर रावत, हिना मेलकानी, सौरव बसेड़ा व देव आर्या थे ।शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस ब्लॉक स्तर प्रतियोगिता में हल्द्वानी के कई नामी गिरामी स्कूलों में ने भाग लिया, सर्वोत्तम नाट्य का खिताब वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को प्राप्त हुआ, जिला स्तर पर ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय भीमताल में प्रतिभाग करते हुए विद्यालय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षक एवं प्रतिभागियों का प्रोत्साहन किया गया।
28-Oct-24
2 month ago
Image

शिक्षकों को वुडलैंडस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

समग्र शिक्षा के लिए समर्पित शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास जैसे बौद्धिक, मानसिक, शारीरिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों को वुडलैंडस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
12-Sep-24
4 month ago
Image

वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा नंदिनी शर्मा का उत्तराखंड प्रीमीयर लीग में चयन

वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा नंदिनी शर्मा का उत्तराखंड प्रीमीयर लीग में चयन वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा नंदिनी शर्मा कक्षा-12 का चयन महिला क्रिकेट की राज्य लीग (उत्तराखंड प्रीमीयर लीग) में हुआ है। पहले भी नंदिनी शर्मा अपनी क्रिकेट प्रतिभा का कई बार लोहा मनवा चुकी है। विद्यालय परिवार के निदेशक श्री अखिलेश धौनी जी के द्वारा उनको एवं उनके परिवार को हार्दिक बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गई। नंदनी शर्मा विद्यालय के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण साबित हुई है, आज विद्यालय आगमन पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया।
08-Sep-24
4 month ago
Image

हिमालय बचाओ अभियान शपथ ON 03.09.2024

प्रधानाचार्य मनदीप कौर ने 459 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को हिमालय रक्षा की शपथ दिलाई।
05-Sep-24
4 month ago
Image

78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस हिम्मतपुर तल्ला स्थित वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, तीन दिवसीय समारोह का भव्य समापन किया गया, पूरा विद्यालय परिसर शौर्य, शांति और उन्नति के रंगों से सराबोर था। आज विद्यालय निदेशक श्री अखिलेश धौनी जी ने ठीक 9:00 बजे ध्वजारोहण किया, उससे पूर्व व उसके बाद देश भक्ति के गीतों से परिसर गुंजायमान रहा, आज ही श्री अरविंदो जी का जन्मदिन भी है इस उपलक्ष्य में विद्यालय में किंडरगार्डन के बच्चों ने प्रार्थना सभा में गाकर अपना कौशल दिखाया, तीन दिवसीय समारोह में कई अंतरसदनीय प्रतियोगिताएं भी हुई जैसे क्विज, सोलो डांस, ग्रुप सॉन्ग आदि जिसकी विषय वस्तु देशभक्ति थी। आज की एकाकी नृत्य प्रतियोगिता में जज की भूमिका में पोक सामाजिक संस्था की अध्यक्षता श्रीमती साधना दत्त थी मंच का सफल संचालन करन सिंगवाल, पूर्णिमा पनेरु व दीपाली मैडम ने किया।
05-Sep-24
4 month ago
Image

वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया वन महोत्सव on 06.07.2024

वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया वन महोत्सव 'निर्मल हो अंबर यहां, जो स्वयं सजग हो जाए हम। पल-पल प्रकृति बचाएं हम, वन महोत्सव मनाए हम।।' इस सुंदर संदेश के साथ आज वुडलैंडस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हिम्मतपुर तल्ला, हल्द्वानी में वन महोत्सव का आगाज हुआ। जिलाधिकारी महोदय के आदेश अनुसार बच्चों के बगैर इस महोत्सव का आयोजन किया गया, सौहार्द जन सेवा समिति के तत्वाधान में विद्यालय परिसर में अनेक वृक्षों का रोपण किया गया। अशोक, नीम, जामुन के साथ-साथ कई औषधीय पौधों का भी रोपण किया गया, विद्यालय का लक्ष्य सदैव ही परिसर को हरा भरा रखने का रहा है। समिति की अध्यक्ष श्रीमती विद्या महतोलिया एवं उनके सदस्य गण व विद्यालय की अकादमिक निदेशिका श्रीमती लता खोलिया एवं प्रधानाचार्य श्रीमती मनदीप कौर एवं गणमान्य शिक्षक वर्ग की उपस्थिति में 15-20 पौधों को रोपित किया गया, जिससे विद्यालय परिसर में स्वच्छ वायु का संचालन हो सके।
07-Jul-24
6 month ago
Image

"वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हिम्मतपुर तल्ला में मनाया गया "विश्व योग दिवस" on 21.06.2024

"वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हिम्मतपुर तल्ला में मनाया गया "विश्व योग दिवस" आज विश्व योग दिवस के अवसर पर वुडलैंडस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में योगाभ्यास करवाया गया। कुशल प्रशिक्षकों डा0 गौरव बहुगुणा, श्री राजेंद्र सिंह जीना, श्रीमती कमला मेहता, श्रीमती मीना परगांई एवं श्रीमती निहारिका जोशी के सानिध्य में बच्चों ने सूर्य नमस्कार एवं जल नीति की योग क्रियाएं की। ग्रीष्म अवकाश के चलते बच्चों की संख्या कम रही अपितु 1 घंटे का योग कौशल बच्चों द्वारा प्रदर्शित किया गया । इस अवसर पर निदेशक श्री अखिलेश धौनी जी, व्यवस्थापिका श्रीमती रंजना धौनी जी एवं बोर्ड समन्वयक श्रीमती पूनम जोशी जी उपस्थित रही। योगाभ्यास के बाद बच्चों को फल व जूस वितरित किए गए।
07-Jul-24
6 month ago
Image

वुडलैंडस सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिम्मतपुर तल्ला में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस on 05/06/2024

वुडलैंडस सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिम्मतपुर तल्ला में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस आज विद्यालय में सौहार्द जन सेवा समिति के तत्वाधान में वुडलैंड्स स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए, इस अवसर पर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई , विद्यालय की व्यवस्थापिका महोदया श्रीमती रंजना धौनी जी ने पौधारोपण कर वृक्षों का हमारे जीवन में महत्व प्रकाश डाला, बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें अभिनय, संवाद, संदेश आदि का मिश्रण था, अंत में सौहार्द से जन सेवा समिति के पदाधिकारियों ने वृक्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर विद्यालय की अकादमिक निदेशका श्रीमती लता खोलिया जी, प्रधानाचार्य श्रीमती मनदीप कौर, श्रीमती पूनम जोशी, श्रीमती कमला मेहता आदि उपस्थित रहे।
08-Jun-24
7 month ago
Image

वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया फैमिली डे और बोर्ड परीक्षा में आए अव्वल विद्यार्थियों का अलंकरण समारोह

वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया फैमिली डे और बोर्ड परीक्षा में आए अव्वल विद्यार्थियों का अलंकरण समारोह वूडलैंडस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हिम्मतपुर तल्ला में आज फैमिली डे व उत्कृष्ट विद्यार्थियों का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करने के साथ हुआ, किंडरगार्टन की समन्वयक आशा बोरा जी एवं प्राइमरी की समन्वयक श्वेता जोशी जी के निर्देशन में फैमिली डे कार्यक्रम के गीत संगीत नृत्य एवं खेल अनुभाग में अभिभावकों ने काफी अभिरुचि दिखाई। अभिभावकों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में अभिभावकों ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रथम पुरस्कार रस्तोगी फैमिली द्वितीय स्थान पलडिया फैमिली एवं प्रसाद फैमिली को प्राप्त हुआ, तृतीय स्थान पर बिष्ट फैमिली और थुवाल फैमिली के बीच में टाई हुआ। इसके साथ ही आज बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया निदेशक महोदय ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी मंच का सफल संचालन प्रतीक्षा दुर्गापाल ने किया।
20-May-24
8 month ago
Image

वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थी संसद का गठन 16.05.2024

वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थी संसद का गठन वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज नवनियुक्त विद्यार्थी संसद का गठन किया गया, कक्षा 12 के छात्र हर्षित प्रजापति ने हेड बॉय व कक्षा 12 की छात्रा ग्रेसी बिष्ट ने हेड गर्ल पद की शपथ ग्रहण करी, कल सभी विद्यार्थियों ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया, दोनों पदों पर कांटे की टक्कर रही, इसके साथ ही करन सिंगवाल ने स्पोर्ट्स कैप्टन, पूर्णिमा पनेरु एवं मोहित बिष्ट ने क्रमशः डिसिप्लिन इंचार्ज छात्र एवं डिसिप्लिन इंचार्ज छात्रा के रूप में शपथ ग्रहण की। विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री अखिलेश धौनी जी ने दीप जलाकर इस शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ किया, इस अवसर पर प्रबंधक महोदया श्रीमती रंजना धौनी जी, अकादमिक निदेशक श्रीमती लता खोलिया जी, प्रधानाचार्य श्रीमती मनदीप कौर जी एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे, निदेशक महोदय ने चयनित बच्चों को समय पालन व अपने पद की गरिमा बनाए रखने का मूल मंत्र दिया, इस अवसर पर बच्चों में गजब का उत्साह दिखाई दिया, वोट देने के बाद परिणाम को आतुर बच्चे अपने पसंदीदा छात्र के चुने जाने का इंतजार करते दिखाई दिए।
17-May-24
8 month ago
Image

Mother's Day

On Mother's Day
14-May-24
8 month ago
Image

वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का विज्ञान वर्ग का परीक्षाफल शत प्रतिशत

वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का विज्ञान वर्ग का परीक्षाफल शत प्रतिशत हल्द्वानी, हिम्मतपुर तल्ला स्थित वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का उत्तराखंड बोर्ड में प्रदर्शन शानदार रहा। इंटर विज्ञान वर्ग का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा जिसमें आशीष मेहरा 90 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान पर रहे। उन्होंने रसायन शास्त्र में 98 अंक अंग्रेजी में 90 अंक प्राप्त किये। वही हाई स्कूल के छात्र तरुण मेवाड़ी ने 94% अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया उन्होंने कई विषयों जैसे विज्ञान में 99 गणित में 97 अंग्रेजी में 93 व हिंदी में 94 उल्लेखनीय अंक प्राप्त किये। विद्यालय के विद्यार्थियों क्रमशः आशीष मेहरा, गौरव पांडे व रिचा जोशी ने सम्मानित ग्रीन कार्ड की श्रेणी प्राप्त की। इंटरमीडिएट में 75% विद्यार्थियों के प्रथम श्रेणी के साथ बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की जबकि हाई स्कूल में 70% विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी के साथ बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की। प्रबंध निदेशक श्री अखिलेश धौनी जी अकादमिक निदेशिका श्रीमती लता खोलिया जी, प्रबंधक महोदया श्रीमती रंजना धौनी जी व प्रधानाचार्या जी ने सभी छात्रों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए विद्यालय का नाम रोशन करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
03-May-24
8 month ago
Image

वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का विज्ञान वर्ग का परीक्षाफल शत प्रतिशत

वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का विज्ञान वर्ग का परीक्षाफल शत प्रतिशत हल्द्वानी, हिम्मतपुर तल्ला स्थित वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का उत्तराखंड बोर्ड में प्रदर्शन शानदार रहा। इंटर विज्ञान वर्ग का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा जिसमें आशीष मेहरा 90 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान पर रहे। उन्होंने रसायन शास्त्र में 98 अंक अंग्रेजी में 90 अंक प्राप्त किये। वही हाई स्कूल के छात्र तरुण मेवाड़ी ने 94% अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया उन्होंने कई विषयों जैसे विज्ञान में 99 गणित में 97 अंग्रेजी में 93 व हिंदी में 94 उल्लेखनीय अंक प्राप्त किये। विद्यालय के विद्यार्थियों क्रमशः आशीष मेहरा, गौरव पांडे व रिचा जोशी ने सम्मानित ग्रीन कार्ड की श्रेणी प्राप्त की। इंटरमीडिएट में 75% विद्यार्थियों के प्रथम श्रेणी के साथ बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की जबकि हाई स्कूल में 70% विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी के साथ बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की। प्रबंध निदेशक श्री अखिलेश धौनी जी अकादमिक निदेशिका श्रीमती लता खोलिया जी, प्रबंधक महोदया श्रीमती रंजना धौनी जी व प्रधानाचार्या जी ने सभी छात्रों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए विद्यालय का नाम रोशन करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
03-May-24
8 month ago
Image

बच्चों ने खेली फूलों की होली on 22-03-2024

बच्चों ने खेली फूलों की होली आज वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिम्मतपुर तल्ला, में होली उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया । बच्चों को अपनी संस्कृति से रूबरू करवाते हुए खड़ी होली एवं बैठकी होली गायन किया गया, बच्चों को सर्वप्रथम होली पर्व का महत्व बताया गया, उसके पश्चात उन्हें होली के रंगों के दुष्प्रभाव बताते हुए फूलों की होली खिलवाई गई, सामाजिक सद्भाव को प्रदर्शित करते हुए बच्चों के लिए क्लास पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी कुछ ना कुछ खाद्य सामग्री लाया था, जिसे उसकी कक्षा के प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा ग्रहण किया गया जो कि विद्यार्थी की सामाजिक प्रतिभा को प्रदर्शित करता है, इस आयोजन में स्कूल व्यवस्थापिका श्रीमती रंजना धोनी जी, अकादमिक निदेशक श्रीमती लता खोलिया जी एवं बोर्ड संयोजिका श्रीमती पूनम जोशी जी का विशेष योगदान रहा।
23-Mar-24
9 month ago
Image

Teacher’s Felicitation Program in Graphic Era Hill University on 17 March 2024

Amar Ujala organised Teacher’s Felicitation Program in Graphic Era Hill University on 17 March where 3 teachers from our school, Mr. Ashutosh Joshi PGT Accountancy, Mr. Manoj Pandey PGT Physics and Mrs. Hema Joshi PGT English were felicitated. Congratulations to you! #woodlands #Haldwani #Uttarakhand #teachers #SeniorSecondarySchool #TeachersFelicitation
22-Mar-24
9 month ago
Image

वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिम्मतपुर तल्ला के वार्षिकोत्सव में सद्गुणों का चित्रण

वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिम्मतपुर तल्ला के वार्षिकोत्सव में सद्गुणों का चित्रण आज वुडलैंडस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हिम्मतपुर तल्ला, हल्द्वानी में विद्यालय के वार्षिकोत्सव का भव्य आगाज हुआ। मुख्य अतिथि श्री प्रफुल्ल चंद्र पंत(रिटायर्ड जस्टिस सुप्रीम कोर्ट), मेहरबान सिंह कोरंगा (सचिव उत्तराखंड बार काउंसिल) एवं योगेंद्र सिंह चुफाल जी(अध्यक्ष हल्द्वानी बार एसोसिएशन) के साथ विद्यालय प्रबंधक निदेशक श्री अखिलेश धोनी, प्रधानाचार्य श्रीमती मनदीप कौर, प्रबंधक श्रीमती रंजना धोनी जी, एवं अकादमी निदेशक श्रीमती लता खोलिया जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री मां द्वारा लिखित कहानी "The virtues" पर आधारित इस वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अपने अभिनय के द्वारा दर्शकों को देर रात तक झूमने के लिए मजबूर किया तथा कहानी के माध्यम से जीवन में व्यावहारिक गुण जैसे उदारता, साहस संघर्षों को स्वीकार करना आत्म समर्पण दूसरों की मदद करना धैर्य तथा कृतज्ञता को नृत्य तथा अभिनय के माध्यम से दिखाया, तथा दर्शकों को जीवन में अच्छे मूल्यों को ग्रहण करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने अनेकता में अनेकता को प्रदर्शित करते हुए कश्मीर से आसाम तक की संस्कृति झलक को प्रस्तुत किया, नन्हे बच्चों ने 'मेरा नाम जोकर' में स्वर्गीय राज कपूर जी को चरित्रार्थ करते हुए अपने अभिनय का दमदार प्रस्तुतिकरण दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सिलक्यारा की सुरंग में फंसे हुए 41 मजदूरों को बचाने का डांस ड्रामा द्वारा बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी तथा सभी लोगों ने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की अंत में अकादमिक निदेशिक श्रीमती लता खोलिया जी द्वारा सभी मेहमानों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया गया।
19-Dec-23
1 year ago
Image

वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिम्मतपुर तल्ला के वार्षिकोत्सव में सद्गुणों का चित्रण

वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिम्मतपुर तल्ला के वार्षिकोत्सव में सद्गुणों का चित्रण आज वुडलैंडस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हिम्मतपुर तल्ला, हल्द्वानी में विद्यालय के वार्षिकोत्सव का भव्य आगाज हुआ। मुख्य अतिथि श्री प्रफुल्ल चंद्र पंत(रिटायर्ड जस्टिस सुप्रीम कोर्ट), मेहरबान सिंह कोरंगा (सचिव उत्तराखंड बार काउंसिल) एवं योगेंद्र सिंह चुफाल जी(अध्यक्ष हल्द्वानी बार एसोसिएशन) के साथ विद्यालय प्रबंधक निदेशक श्री अखिलेश धोनी, प्रधानाचार्य श्रीमती मनदीप कौर, प्रबंधक श्रीमती रंजना धोनी जी, एवं अकादमी निदेशक श्रीमती लता खोलिया जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री मां द्वारा लिखित कहानी "The virtues" पर आधारित इस वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अपने अभिनय के द्वारा दर्शकों को देर रात तक झूमने के लिए मजबूर किया तथा कहानी के माध्यम से जीवन में व्यावहारिक गुण जैसे उदारता, साहस संघर्षों को स्वीकार करना आत्म समर्पण दूसरों की मदद करना धैर्य तथा कृतज्ञता को नृत्य तथा अभिनय के माध्यम से दिखाया, तथा दर्शकों को जीवन में अच्छे मूल्यों को ग्रहण करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने अनेकता में अनेकता को प्रदर्शित करते हुए कश्मीर से आसाम तक की संस्कृति झलक को प्रस्तुत किया, नन्हे बच्चों ने 'मेरा नाम जोकर' में स्वर्गीय राज कपूर जी को चरित्रार्थ करते हुए अपने अभिनय का दमदार प्रस्तुतिकरण दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सिलक्यारा की सुरंग में फंसे हुए 41 मजदूरों को बचाने का डांस ड्रामा द्वारा बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी तथा सभी लोगों ने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की अंत में अकादमिक निदेशिक श्रीमती लता खोलिया जी द्वारा सभी मेहमानों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया गया।
19-Dec-23
1 year ago
Image

"अमर योद्धाओं की वीर नारियों का सम्मान"

"वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुति" 27.07.2023
27-Nov-23
1 year ago
Image

Under-19 Championship

Congratulations!
21-Nov-23
1 year ago
Image

वुडलैंड्स में दशहरा उत्सव मनाया गया On 21.10.2023

आज वुडलैंडस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक अभिभावक मीटिंग होने के कारण अधिक से अधिक संख्या में अभिभावकों ने इस दशहरा उत्सव का आनंद लिया। बुराई पर अच्छाई की विजय के उपलक्ष में रावण के पुतले का दहन किया गया, रावण के 10 सिरों के सम्मुख 10 बुराई को लिखकर दिखाया गया, बच्चों को दशहरे की महत्ता बताते हुए इस पर्व का भव्य आयोजन किया गया। नन्हे बच्चों ने राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान के रूप में शानदार प्रस्तुति दी, विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री अखिलेश धोनी जी ने समारोह का शुभारंभ किया, प्रधानाचार्या ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
22-Oct-23
1 year ago
Image

"अंडर 19 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन"

"अंडर 19 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन"
11-Oct-23
1 year ago
Image

ताइक्वांडो में एशियन चैंपियनशिप के पदक विजेता ध्रुव कार्की का विद्यालय में स्वागत on 14.09.2023

ताइक्वांडो में एशियन चैंपियनशिप के पदक विजेता ध्रुव कार्की का विद्यालय में स्वागत वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिम्मतपुर तल्ला, हल्द्वानी में आज ताइक्वांडो की एशियन चैंपियनशिप में बेरुत, लेबनान से लौटे कांस्य पदक विजेता ध्रुव कार्की एवं उनके पिता श्री तेज सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री अखिलेश धोनी जी ने ध्रुव कार्की के पिता को सम्मान स्वरूप पुष्पगुच्छ भेंट किया, ध्रुव कार्की को विद्यालय की स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए श्री अखिलेश धोनी जी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए यह एक सुखद अनुभव था एवं एक चैंपियन को अपने बीच पाकर पर काफी उत्साहित थे, इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य, अकादमी निदेशिका एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद थे।
17-Sep-23
1 year ago
Image

हिमालय रक्षा की शपथ on 08.09.2023

प्रधानाचार्य मनदीप कौर ने 402 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को हिमालय रक्षा की शपथ दिलाई।
10-Sep-23
1 year ago
Image

Our Student Dhruv Karki won Bronze!!

Our Student Dhruv Karki won Bronze!! Proud moment for the whole Woodlands family!! 🎉🇮🇳 Proud moment for India! 🥉 Dhruv Karki (U-55KG) has won the Bronze Medal at the 12th Asian Junior Taekwondo Championship in Beirut, Lebanon from September 1st to 4th, 2023. Congratulations to Dhruv on this remarkable achievement! 🥋👏 #TeamIndia #TaekwondoChampion
10-Sep-23
1 year ago
Image

"वुडलैंड्स स्कूल के नन्हें बच्चों द्वारा पुलिस कर्मियों व वृक्षों को को बांधी गई स्वनिर्मित राखियाँ"

"वुडलैंड्स स्कूल के नन्हें बच्चों द्वारा पुलिस कर्मियों व वृक्षों को को बांधी गई स्वनिर्मित राखियाँ" आज वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी के बच्चों द्वारा मुखानी चौकी के पुलिस कर्मियों को स्वनिर्मित राखियाँ बांधी गई। बच्चों ने 'पर्यावरण संरक्षण' का संकल्प लेते हुए वृक्षों को राखी बांधकर अद्वितीय संदेश दिया। पुलिस कर्मियों द्वारा बच्चों के इस सकारात्मक प्रयास की सराहना की गई। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों द्वारा रंग-बिरंगे धागों द्वारा सुंदर राखियां बनाई गई। बच्चों द्वारा भाई - बहन के इस पावन पर्व पर रंगमंच का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने नाटक व नृत्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर निदेशिका श्रीमती लता खोलिया, प्रधानाचार्या श्रीमती मनदीप कौर, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।
31-Aug-23
1 year ago
Image

*"वुडलैंड्स स्कूल में 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के उपलक्ष्य में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिताएं"*

*"वुडलैंड्स स्कूल में 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के उपलक्ष्य में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिताएं"* आज वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक महोदय श्री अखिलेश धोनी जी द्वारा मशाल जलाकर किया गया। कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा लेज़िम, एरोबिक्स, योग, वॉलीबॉल व कबड्डी आदि खेल खेले गए। कार्यक्रम में निदेशक महोदय श्री अखिलेश धोनी जी, प्रबंधक महोदया श्रीमती रंजना धोनी, अकादमिक निदेशिका श्रीमती लता खोलिया प्रधानाचार्या श्रीमती मनदीप कौर और विद्यालय के समस्त शिक्षकगण व विद्यार्थी सम्मिलित रहे।
30-Aug-23
1 year ago
Image

"19/8/2023 को विद्यालय में "अन्तर सदन प्रतियोगिता"

वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हिम्मतपुर तल्ला, हल्द्वानी में "स्वतंत्रता दिवस" के उपलक्ष्य में 19/8/2023 को विद्यालय में "अन्तर सदन प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में बड़ चढ़कर भाग लिया गया ,जिसमें राष्ट्रभक्तों के स्वरूप से अवगत कराया गया एवं विभिन्न राज्यों की बोली में राष्ट्रभक्ति गीत गाए और अभिनय और नृत्य के द्वारा चंद्रशेखर आज़ाद , रानी लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी के चरित्र से अवगत कराया गया जिससे विद्यार्थियों को इतिहास के विषय में ज्ञान अर्जित करने का अनुभव प्राप्त हुआ, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नीलम रौतेला, श्रीमती पुष्पा बिष्ट, श्री मनोज पाण्डेय एवं विद्यालय के निदेशक श्री अखिलेश धोनी, प्रबंधक श्रीमती रंजना धोनी ,अकादमिक निदेशका श्रीमती लता खोलिया, और प्रधानाचार्या श्रीमती मनदीप कौर एवं समस्त शिक्षण गण उपस्थित रहें।
22-Aug-23
1 year ago
Image

News and Media

Please click on "view all" !
12-Aug-23
1 year ago